लगातार तीसरे साल वन मेक चैंपियनशिप का तकनीकी साझेदार बना टीवीएस
तीसरे साल भी रेसिंग प्रतियोगिता टीवीएस वन मेक चैंपियनशिप का तकनीकी साझेदार बनी है।
नयी दिल्ली। दुपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए टायर बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड लगातार तीसरे साल भी रेसिंग प्रतियोगिता टीवीएस वन मेक चैंपियनशिप का तकनीकी साझेदार बनी है।
कंपनी के मुख्य तकनीक अधिकारी (शोध एवं विकास) शिव रामकृष्णन ने शनिवार को बताया कि टीवीएस श्रीचक्र वर्ष 1994 में वन मेक चैंपियनशिप शुरू करने वाली देश की पहली टायर निर्माता कंपनी है। उन्होंने कहा कि टीवीएस अपाचे श्रृंचाला की बाइकों को इसी रेसिंग डीएनए के आधार पर तैयार किया गया है। इस चैंपियनशिप का आयोजन मद्रास मोटर रेस ट्रैक पर किया गया है, जो आज से शुरू हो गया है।
रामकृष्णन ने कहा कि इस साझेदारी के लिए टीवीएस यूरोग्रिप और टीवीएस अपाचे के बीच रणनीतिक करार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की चैंपियनशिप में टीवीएस यूरोग्रिप के फ्लैगशिप वाले टायर प्रोटॉर्क एक्सट्रीम अपाचे आरआर310 में और रेमोरा एडॅर्निंग को अपाचे आरटीआर200 4वी बाइक में देखा जा सकता है।
मुख्य तकनीक अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2018 तक रेसिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बाइकों में यूरोप और जापान से आयातित टायरों का ही इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन वर्ष 2019 में टीवीएस श्रीचक्र ने टीवीएस यूरोग्रिप फ्लैगशिप के तहत अपने टायर बनाने शुरू कर दिये।
वार्ता