पॉल्यूशन की मार-जगह जगह गाड़ियों की चेकिंग-वापिस खदेड़े जा रहे वाहन

बड़े पैमाने पर व्याप्त पॉल्यूशन की वजह से अब पब्लिक को बुरी तरह से चेकिंग का निशाना बनना पड़ रहा है

Update: 2025-12-18 12:58 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में बड़े पैमाने पर व्याप्त पॉल्यूशन की वजह से अब पब्लिक को बुरी तरह से चेकिंग का निशाना बनना पड़ रहा है। bs6 इंजन से अलग गाड़ियां चेकिंग के दौरान राजधानी से वापस खदेड़ी जा रही है।

बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली में पॉल्यूशन की समस्या से निपटने के लिए आधी रात से ग्रेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू कर दिया गया है। इसके तहत लागू किए गए सख्त नियमों का पालन कराने के लिए राजधानी के अंदर और बॉर्डर पर जगह-जगह गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।

PUC जांच में फेल होने पर संबंधित गाड़ियों को बगैर फ्यूल दिए पेट्रोल पंप से वापस लौटाया जा रहा है। नॉन bs6 इंजन वाली गाड़ियां बॉर्डर से यू टर्न दिलाते हुए राजधानी से वापस खदेड़ी जा रही है।

राजधानी दिल्ली में लागू किए गए नो PUC नो फ्यूल सिस्टम के अंतर्गत पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट के बिना गाड़ियों को डीजल पेट्रोल या सीएनजी नहीं दी जा रही है। बिना पीयूसी सर्टिफिकेट वाली गाड़ियों की पहचान के लिए राजधानी के पेट्रोल पंपों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाए गए हैं।

Tags:    

Similar News