सैनिको को लेकर जा रहा ट्रक इतनी गहरी खाई में गिरा- 9 की मौत

सैनिकों को लेकर जा रहा ट्रक तकरीबन 500 फुट गहरी खाई के भीतर जा गिरा। इस हादसे में 9 सैनिकों की मौत हो गई है।

Update: 2022-08-22 07:12 GMT

नई दिल्ली। सैनिकों को लेकर जा रहा ट्रक तकरीबन 500 फुट गहरी खाई के भीतर जा गिरा। इस हादसे में 9 सैनिकों की मौत हो गई है। घायल हुए 4 सैनिकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से कई सैनिकोेें की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा उस समय हुआ जब सैनिक गाड़ी में सवार होकर नियमित गश्त पर थे।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के शौजाबाद इलाके में सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 9 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस द्वारा घायल हुए 4 सैनिकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिल रही खबरों के मुताबिक नियमित ड्यूटी के दौरान देना की गाड़ी जब सैनिकों को लेकर जा रही थी तो वह तकरीबन 500 फुट गहरी खाई के भीतर जा गिरी। जिससे 9 सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल हुए सभी सैनिकों को रावलपिंडी के संयुक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें कई सैनिकों की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे हालातों के बीच सैनिकों की मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक सेना के जवान एक ट्रक में सवार होकर जा रहे थे। संतुलन बिगड़ जाने पर सैनिकों से भरा ट्रक 500 फीट गहरी खाई में जा गिरा।   सैनिको के ट्रक दुर्घटनाग्रस्त 

Tags:    

Similar News