बैंकट हॉल में लगी भीषण आग-ऊंची ऊंची लपटें एवं काला धुआं देख पब्लिक हुई

राजधानी के अलीपुर इलाके में अचानक कार्निवल रिजॉर्ट के भीतर लगी आग से चारों तरफ हड़कंप मच गया है।;

Update: 2024-05-24 09:57 GMT

नई दिल्ली। राजधानी के अलीपुर इलाके में अचानक कार्निवल रिजॉर्ट के भीतर लगी आग से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। देखते ही देखते बैंकट हॉल में लगी आग की ऊंची ऊंची लपटे आसमान में दिखाई देने लगी। इस दौरान आसमान काले धुएं के बादलों के रूप में तब्दील हो गया। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दिए जाने पर आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के काम में जुट गए हैं।

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब अचानक से कार्निवल रिजॉर्ट के भीतर आग लग गई। रिसोर्ट के भीतर लगी आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण करते हुए आसपास के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मचा दिया। आग की ऊंची ऊंची लपटें आसमान में दिखाई देने लगी और काले धुएं के बादलों से आसमान पट गया। रिजॉर्ट से आग की लपटे सड़क तक आ रही थी। जिसके चलते किसी की भी हिम्मत आग के करीब तक जाने की नहीं हो पाई।

आसपास के मकानों एवं दुकानों को आग से खतरा देखते हुए तुरंत दमकल विभाग को रिसोर्ट के भीतर आग लगने की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही फायरफाइटर आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर पानी बरसाते हुए उसे काबू में करने का काम शुरू कर दिया गया है।


Full View


Tags:    

Similar News