पुलिस को मिली 46 नयी गुरखा जीप

केरल पुलिस को फोर्स मोटर्स लिमिटेड से 46 नयी गुरखा जीप मिली हैं, जिसकी जानकारी एडीजीपी और साइबरडोम नोडल अधिकारी मनोज अब्राहम ने दी।

Update: 2022-02-12 03:33 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल पुलिस को शुक्रवार को फोर्स मोटर्स लिमिटेड से 46 नयी गुरखा जीप मिली हैं, जिसकी जानकारी एडीजीपी और साइबरडोम नोडल अधिकारी मनोज अब्राहम ने दी।

एडीजीपी ने कहा "केरल में अधिक ऊंचाई पर स्थित पुलिस थानों में अब बहुत सी नयी सुविधाओं और क्षमताओं के साथ गुरखा 4x4 जीप होगी। जोकि पुलिस के वाहनों के बेड़े में नया विकास है।"

जानकारी के अनुसार, प्रत्येक जीप की कीमत 13.25 लाख रुपए है, जिसे पुलिस के आधुनिकरण के तहत उपलब्ध कराया गया है।

इस नवीनतम वाहन से पुलिस को पहाड़ी इलाकों में नक्सलवादियों के विरूद्ध अभियान चलाने में अतिरिक्त लाभ होगा।



 


Similar News