ट्रैफिक पुलिस को रौब दिखाना IPS को पड़ा भारी- खुली फर्जीवाड़े की पोल

IPS अधिकारी समझकर नौकरी दिलाने पर लोग अपनी सहमति देते हुए उसे पैसे थमा देते थे।

Update: 2023-08-15 08:19 GMT

मोदीनगर। दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा के पास चेकिंग में लगे पुलिस कर्मियों को खुद को आईपीएस अफसर बताते हुए रौब झाडना युवक को भारी पड़ गया। पूछताछ के दौरान खुली फर्जीवाड़े की पोल के बाद फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए युवक ने कई लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे भी ले रखे हैं। मंगलवार को एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया है कि सोमवार की रात ट्रैफिक पुलिस दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर बने भोजपुर टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मेरठ की ओर से फर्राटा भरते हुए आ रही कार को पुलिस द्वारा जांच के लिए रोक लिया गया।


कार रोकते ही चालक सीट पर बैठे युवक ने खुद को आईपीएस अफसर होना बताते हुए पुलिस कर्मियों को हडकाना शुरू कर दिया और खुद को उत्तराखंड कैडर का आईपीएस अधिकारी बताते हुए पुलिसकर्मियों के साथ खूब जद्दोजहद की। पुलिसकर्मियों ने शक होने पर भोजपुर थाने को सूचना दी।

जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी खुद ही मौके पर पहुंचे लेकिन खुद को आईपीएस बताने वाले युवक ने उन्हें भी अपने रौब में लेने का प्रयास किया। लेकिन जब पुलिस द्वारा सख्ती की गई तो उसने खुद को करमचंद पुत्र गोपाल सिंह निवासी पुष्कर कॉलोनी अमरोहा बताते हुए कहा कि वह विभिन्न नामों से अपने दस्तावेज तैयार कर लोगों के साथ ठगी करने का काम करता है। आईपीएस अधिकारी समझकर नौकरी दिलाने पर लोग अपनी सहमति देते हुए उसे पैसे थमा देते थे।Full View

Tags:    

Similar News