तीन पतियों से भी नहीं हुई भूख शांत-शुरू कर दिया देह कारोबार

महिला का आरोप है कि वह अपने पति व कई अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने घर देह व्यापार का कारोबार चलाती है।

Update: 2021-10-17 10:57 GMT

मेरठ। तीन पति होने के बावजूद भी महिला ने कॉलोनी का माहौल खराब करके रख दिया है। आरोप है कि महिला देह व्यापार कराती है और विरोध किए जाने पर नागरिकों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए उन्हें शांत करा देती है। महिला के घर पर बाहरी लोगों का आना जाना बढ़ने से बुरी तरह परेशान हुए लोग इकट्ठा होकर पुलिस क्षेत्राधिकारी के पास पहुंचे और महिला के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के उज्जवल गार्डन निवासी नसीम पत्नी शमशाद के मुताबिक कॉलोनी में रहने वाली एक महिला के तीन पति हैं, जिनमें से 2 पति महिला के साथ ही एक ही मकान में रहते हैं। महिला का आरोप है कि वह अपने पति व कई अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने घर देह व्यापार का कारोबार चलाती है। लोगों के आने जाने से मोहल्ले का माहौल खराब होने से कई बार कॉलोनी वासियों ने महिला का विरोध भी किया, लेकिन उसने मोहल्ला वासियों को छेड़छाड़ व दुष्कर्म के फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए उनके विरोध को शांत करा दिया। पिछले कई दिनों से महिला के घर और आसपास बाहरी लोगों का आना-जाना बढ़ने लगा तो मोहल्ले के लोग बुरी तरह से परेशान हो गए। मोहल्ले वालों ने इकट्ठा होकर सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया से मुलाकात की और शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की। सीओ ने महिला की कारगुजारी से परेशान हुए लोगों की शिकायत पर लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर को मामले की जांच पड़ताल कर समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। सीओ कोतवाली को प्रार्थना पत्र देने वालों में शबाना पत्नी सलाउद्दीन, शाहना पत्नी शरीफ, शाहेजहां पत्नी फतेह, अजरुदीन उर्फ सलमान पुत्र राजुद्दीन, भूरा पुत्र सलामुद्दीन और गुलजार पुत्र असगर व सोहेल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।





Tags:    

Similar News