कलेजे के टुकड़े को बाप ने ही इतने में दिया बेच- दादा बना रहनुमा
नवजात बच्ची को बाप ने पाल पोसने के बजाय उसे 6000 में बेच दिया और परिजनोें को पैदा होने के दौरान ही उसकी मौत बता दी।
नई दिल्ली। पापा की परी कहीं जाने वाली नवजात बच्ची को बाप ने पाल पोसकर बड़ा करने के बजाय उसे 6000 में बेच दिया और परिजनोें को पैदा होने के दौरान ही उसकी मौत होना बता दी। दादा ने शक होने पर पुलिस की सहायता ली। पुलिस ने इस सिलसिले में बाप समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।
शनिवार को असम के विश्वनाथ जिले के शाहपुर थाने के प्रभारी अधिकारी सुशील कुमार दत्ता ने बताया है कि जनपद के लखीमपुर जिले में पिता ने अपनी नवजात बच्ची को 6000 रूपये में बेच दिया था। इसके बाद घटना को अलग रूप देने के लिए बाप ने बच्ची के पैदा होने के बाद ही उसकी मौत हो जाना परिजनों को बता दी। लेकिल दादा को अपने बेटे की बात पर विश्वास नही हुआ और उन्होंने शिकायत थाने में दर्ज करा दी थी। पुलिस ने बताया कि जिस आरोपी को पुलिस द्वारा की गई छानबीन के बाद पकड़ा गया है उसी पिता ने अपनी बेटी को बेच दिया था।
पुलिस में की गई शिकायत में दादा ने बताया था कि मेरी बहू ने 11 अगस्त को सरकारी अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया है। बेटे ने बताया कि अस्पताल में बच्ची की मौत हो गई है। लेकिन मुझे बेटे की बात पर शक हुआ। मैंने अस्पताल में बच्ची के जन्म के बारे में पूछताछ की तो खुलासा हुआ।
दादा की शिकायत के बाद बच्ची के पिता और एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ने अपना अपराध कबूल करते हुए एक तीसरे आरोपी कृष्ण प्रसाद उपाध्याय का नाम भी बताया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बेची गई नवजात को भी बरामद कर लिया है।