एयरपोर्ट पर खूनी फाइट- बेटी के सामने पैसेंजर को पायलट ने किया लहूलुहान

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट वीरेंद्र सेजवाल द्वारा यात्री अंकित दीवान पर अटैक करते हुए उसे जख्मी करने का मामला सामने आया

Update: 2025-12-20 05:53 GMT

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट द्वारा कथित तौर पर यात्री पर अटैक करते हुए उसे जख्मी करने का मामला सामने आया है, घटना सामने आने के बाद एयरलाइंस ने जांच पूरी होने तक आरोपी पायलट को सस्पेंड कर दिया है।

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर हुई मारपीट की एक घटना के अंतर्गत एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट ने एक पैसेंजर के साथ मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया। एयरपोर्ट पर पैसेंजर के साथ मारपीट करने का यह मामला उस समय सामने आया जब पायलट की मारपीट का शिकार हुए पैसेंजर ने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पायलट के कपड़ों और अपने चोटिल चेहरे की तस्वीरें पोस्ट की।

घटना के सामने आते ही एक्शन में आई एयरलाइंस ने आरोपी पायलट कप्तान वीरेंद्र सेजवाल को सस्पेंड करने का फरमान जारी किया है। एयरलाइंस की ओर से कहा गया है कि सस्पेंड किया गया पायलट घटना के समय ड्यूटी पर नहीं था और पैसेंजर भी दूसरी फ्लाइट का था। एयरलाइंस का कहना है कि जांच पूरी होने तक आरोपी पायलट को हटा दिया गया है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। शनिवार को पैसेंजर अंकित दीवान की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक वीडियो में लिखा है कि मुझे उम्मीद है कि एयरलाइन पायलट को सस्पेंड करने से आगे की कार्यवाही करेगी।


Full View


Tags:    

Similar News