वोट के बदले नोट नहीं मिलने से खफा लोगों का प्रदर्शन- बिगड़े हालात

Update: 2024-05-13 04:30 GMT

नई दिल्ली। वोट के बदले नोट नहीं दिए जाने से गुस्साए लोगों ने मतदान शुरू होने से पहले आंध्र प्रदेश के कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है वादा किए जाने के बावजूद रकम नहीं मिलने के कारण प्रदर्शन करने के लिए उतरे लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

सोमवार को आंध्र प्रदेश के कई स्थानों पर लोकसभा एवं विधानसभा की 175 सीटों के मतदान से पहले ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए गए हैं । सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे लोगों की इसके पीछे की वजह वोट के बदले नोट नहीं मिलना बताई जा रही है। सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए उतरे लोगों का कहना है कि उनसे वोट के बदले नोट देने का वायदा किया गया था, लेकिन मतदान के शुरू होने से पहले अभी तक उन्हें वायदे के मुताबिक वोट के बदले नोट नहीं दिए गए हैं।

उधर जानकारी मिल रही है कि राज्य में यह कोई नया मुद्दा नहीं है क्योंकि इस तरह की घटनाएं राज्य में होती रहती है। जानकारी मिल रही है कि वायदे के मुताबिक अलग-अलग विधानसभा एवं लोकसभा क्षेत्र में वोट के बदले नोट की रकम ₹1000 से लेकर ₹6000 तक निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य में शनिवार को चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है, लेकिन रुपए बांटने का दौर कई स्थानों पर जारी रहा है। पलनाडु के सतनपल्ली के 18 वार्ड में मतदाताओं द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का दावा है कि वोट के बदले उनसे नोट देने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक उन्हें रुपए नहीं दिए गए हैं।

Similar News