मुरादाबाद। जिले के थाना मझोला इलाके में वॉक के दौरान भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। चुनावी रंजिश के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है।
गौरतलब है कि मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के पार्श्वनाथ सोसाइटी के पास पार्क में वॉक के दौरान भाजपा नेता की अनुज चौधरी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा भाजपा नेता को निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया था।
अस्पताल में इलाज के दौरान भाजपा नेता अनुज चौधरी की मौत हो गई। अनुज चौधरी भारतीय जनता पार्टी के नेता थे और उन्होंने मुरादाबाद के असमोली ब्लॉक से प्रमुख का चुनाव लड़ा था लेकिन वह चुनाव हार गए थे। बताया जाता है कि 25 अगस्त को भाजपा नेता अनुज चौधरी असमोली ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले थे । इसी रंजिश में उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है।