प्रधानमंत्री कभी भी लोगों को चौंकाने में विफल नहीं होते हैं :उमर अब्दुल्ला
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि तीन साल बीत जाने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में चकित करने वाले फैसले लेने की क्षमता बरकरार है। इस योग्यता को कोई चुनौती नहीं दी जा सकती। केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल पर उमर ने ट्वीट कर कहा कि कोई भी पत्रकार मंत्रिपरिषद में फेरबदल होने तक यह नहीं जान पाया कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इसके लिए क्या योजना बनाई थी।
0