मुज़फ्फरनगर का मिज़ाज समझ कर एसएसपी अनंन्तदेव गुड पुलिसिंग में जुटे उनकी कार्यशैली की पब्लिक में सराहना
मुज़फ्फरनगर के एसएसपी का जब अनंन्तदेव ने चार्ज संभाला तो कोतवाली इलाके के पिन्ना गांव में बैंक लूट , शेरपुर में पुलिस से पब्लिक का झगड़ा , नसीरपुर में आपसी झगड़े में हत्या के बाद साम्प्रदायिक तनाव के साथ साथ नई मंडी में 9 लाख की लूट की घटनाएं हुई तो कुछ लोगो ने उनकी कार्यशैली पर उंगलिया उठाते हुए अपराध बढ़ने की चर्चा शुरू कर दी लेकिन क्राइम कंट्रोल के मास्टर अनंन्तदेव तिवारी के काम करने का उन्हें अंदाजा नही था लेकिन अनंतदेव ने अपनी अपराध ओर अपराधी के खिलाफ अभियान जारी रखा उन्होंने सबसे पहले नसीरपुर की घटना को कुछ लोगो द्वारा साम्प्रदायिक रंग देने की योजना को असफल कर नामजाद आरोपियों की गिरफ्तारी कराकर गांव को शांत किया ।
0