अपराधियों ने युवक को गोली मारकर किया घायल
बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार को एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया;
छपरा। बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार को एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नैनी गांव निवासी संजय सिंह का पुत्र राहुल कुमार सिंह उर्फ कल्लू सिंह अपनी मोटरसाइकिल की सर्विसिंग कराने के लिए गोवर्धन दास के पोखरा के समीप गया हुआ था। इस दौरान अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घायल को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। मामले की छानबीन की जा रही है।
वार्ता