पूर्व मंत्री मिली जान से मारने की धमकी-कहा करवा देंगे एनकाउंटर

नेता को सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई जान से मारने की धमकी में कहा गया है कि तुम्हारा एनकाउंटर करवा दिया जाएगा।

Update: 2025-11-23 07:17 GMT

मुजफ्फरपुर। बिहार सरकार में मंत्री रह चुके राष्ट्रीय जनता दल के नेता को सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई जान से मारने की धमकी में कहा गया है कि तुम्हारा एनकाउंटर करवा दिया जाएगा।

मुजफ्फरपुर जनपद की कांटी विधानसभा सीट के विधायक रहे पूर्व मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है।

वार्निंग के बाद जान जाने से बुरी डरे पूर्व मंत्री ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया है कि दो दिन पहले उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की थी, जिसका वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया गया था।

अब इसी पोस्ट पर कुछ लोगों ने टिप्पणी करते हुए मेरा एनकाउंटर करवा देने की धमकी दी है। पूर्व मंत्री ने अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए कहा है कि वह लगातार राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आने-जाने के अलावा क्षेत्र का भ्रमण करते रहते हैं और इस तरह की धमकी अब उनके लिए एक बड़ा खतरा बन गई है।

पूर्व मंत्री ने यह भी बताया है कि पिछले कई दिनों से कुछ लोग लगातार उनकी रैकी कर रहे हैं। उन्हें अपने कार्यक्रमों, क्षेत्र भ्रमण और आवास तथा अन्य स्थानों पर कुछ अनजान लोगों की संदिग्ध गतिविधि महसूस हो रही है।

पूर्व मंत्री को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इस बाबत प्राथमिकी की दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना अध्यक्ष सहइंस्पेक्टर अस्मित कुमार ने बताया है कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व मंत्री के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।

इस मामले में थाने के सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार को केस की जांच का अधिकारी बनाया गया है।

Tags:    

Similar News