छपरा। बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुरुवार को मोटरसाइकिल की चपेट में आने से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि तेनुआ गांव निवासी चंपा देवी (65) अपने पोता चंदन राय के साथ कुछ सामान खरीदने चानचौड़ा बाजार जा रही थी। इसी दौरान मशरक-छपरा राजकीय राजमार्ग 90 पर तेनुआ गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार ने उक्त महिला को टक्कर मार दी।दुर्घटना में घायल महिला को परिजन सदर अस्पताल छपरा लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। मृत महिला के पोता के बयान पर पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।