मुज़फ्फरनगर में जनता कर्फ्यू,सुनसान है आज शहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 22 मार्च को कोरोना वायरस को भगाने के लिए एक दिन का जनता से खुद कर्फ्यू लगाने का आह्वान किया था।

Update: 2020-03-22 06:11 GMT

मुज़फ्फरनगर कर्फ्यू, एक ऐसा शब्द है आज तक जिसका नाम सामने आते ही जहन में तस्वीर उभर कर आ जाती थी, किसी दंगे, या उपद्रव को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पब्लिक को बाहर न आने देने के लिए प्रतिबंधित कर देना मगर कोरोना वायरस ने जिस तरह से पूरी दुनिया को अपने शिकंजे में कसकर दहशत में ला दिया है उसके चलते जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 22 मार्च को कोरोना वायरस को भगाने के लिए एक दिन का जनता से खुद कर्फ्यू लगाने का आह्वान किया था।




 आज जनता ने बिना किसी धर्म या राजनैतिक दल के विरोध के रूप में नहीं बल्कि इस कोरोना वायरस से बचने के लिए खुद पर कर्फ्यू लगाया है वो कहीं ना कहीं साबित कर गया है कि जनता इस वायरस से बचने और देश को भी इससे बचाना चाहती है।




 


मुज़फ्फरनगर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता ने खुद पर कर्फ्यू लगाया हुआ है । शहर के अस्पताल चौराहा, नावेल्टी चौक, शिव चौक, मीनाक्षी चौराहा, दाल मंडी, भगत सिंह रोड़, कचहरी रोड़, आर्य समाज रोड, खालापार, नई मंडी, गांधी कॉलोनी में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। सड़क पर एक्का दुक्का लोग ही दिखाई पड़ रहे है वो भी जिनको जरूरत के हिसाब से कहीं जाना पड़ रहा है।




 


Tags:    

Similar News