महिला का मंगलसूत्र छपटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
एक महिला से मंगल सूत्र छपटकर फरार हुए दो आरोपियो को पुलिस ने आज;
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित गुलाबरा की गली में बाजार से सामान लेकर लौट रहीएक महिला से मंगल सूत्र छपटकर फरार हुए दो आरोपियो को पुलिस ने आज नागपुर रोड़ पर लोधीखेड़ा नगर के समीप से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश निवासी इरफान और असलम ने कल शाम इस अपराध को अंजाम देने के बाद मोटर साइकिल से नागपुर रोड की तरफ फरार हो गये थे, जिनकी सीसीटीवी से लोकशन 66 किलोमीटर दूर मिली, जिसके आधार पर आज पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़ गए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।