तीन बार विधायक रहे कांग्रेस नेता ने ज्वाइन की भाजपा

मुख्यमंत्री के सामने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले कांग्रेस नेता के साथ उनके बेटे ने भी भगवा पार्टी की सदस्यता ली है

Update: 2024-04-20 07:42 GMT

भोपाल। लोकसभा चुनाव- 2024 के बीच कांग्रेस को उस समय जोर का झटका लगा, जब तीन बार के विधायक रह चुके कांग्रेस नेता ने पार्टी का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री के सामने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले कांग्रेस नेता के साथ उनके बेटे ने भी भगवा पार्टी की सदस्यता ली है।

शनिवार को शिवपुरी में तीन बार विधायक रह चुके हरि बल्लभ शुक्ला ने भोपाल पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

राजधानी में बीजेपी दफ्तर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान तीन बार के विधायक रहे बल्लभ शुक्ला ने राज्य के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के सम्मुख भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

हरि बल्लभ शुक्ला के साथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रहे उनके बेटे आलोक शुक्ला ने भी कांग्रेस की सदस्यता छोड़कर बीजेपी की मेंबरशिप हासिल कर ली है।

इस मौके पर बीजेपी जॉइनिंग कमेटी के संयोजक डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस में इस समय भगदड़ जैसी स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते अब कांग्रेस एक पुरानी इमारत बनकर रह गई है, जिसमें कोई भी रहना नहीं चाहता है।

Tags:    

Similar News