भोपाल और इंदौर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होगी- सीएम शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यहां यह घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर है।

Update: 2021-11-21 06:02 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज घोषणा की कि भोपाल और इंदौर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू की जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यहां यह घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर है, लेकिन राज्य के स्वच्छतम शहरों में शामिल भोपाल और इंदौर में बढ़ती जनसंख्या, भौगोलिक विस्तार और तकनीक के कारण उत्पन्न हुई कानून व्यवस्था संबंधी आवश्यकताओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह व्यवस्था लागू होने से पहले से बेहतर कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने का कार्य होगा। राज्य के भोपाल और इंदौर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करने की मांग काफी पुरानी है। इस दिशा में कई बार सरकार स्तर पर प्रयास हुए, लेकिन सफलता अब मिलती हुई दिखायी दे रही है।



Tags:    

Similar News