कारोबारी से दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में लूट-ले गए करोड़ों का सोना चांदी

घंटों तक सीमा विवाद में पुलिस के उलझे रहने से बदमाश अपने ठिकाने तक सुरक्षित पहुंचाने में कामयाब रहे हैं।

Update: 2024-03-18 07:26 GMT

उमरिया। नौरोजाबाद जनपद के शाहपुरा में दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा फिल्मी स्टाइल में की गई लूट की वारदात के अंतर्गत बदमाश कार सवार कारोबारी से सोने चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए हैं। जिसकी कीमत करोड़ों रुपए होना बताई जा रही है। घंटों तक सीमा विवाद में पुलिस के उलझे रहने से बदमाश अपने ठिकाने तक सुरक्षित पहुंचाने में कामयाब रहे हैं।

मिल रहे घटनाक्रम के अंतर्गत शहडोल जनपद के बेनिवारी के रहने वाले कारोबारी द्वारा शाहपुर पुलिस को सूचना दी गई कि डिंडोरी जनपद के धिरमन गांव के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।

पीड़ित कारोबारी के मुताबिक कार में सवार होकर जब वह डिंडोरी एवं शाहपुरा होते हुए उमरिया जा रहा था तो उसी समय धिरमन गांव के पास सड़क पर खड़ी एक महिला ने उससे लिफ्ट मांगी। जैसे ही कार सवार कारोबारी ने महिला को देखकर अपनी गाड़ी को रोका तो उसी समय पहले से घात लगाए बैठे दर्जनों लोगों ने उसके ऊपर धावा बोल दिया और उसके साथ जमकर मारपीट करते हुए उसकी गाड़ी में रखें सोने चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए।

पीड़ित कारोबारी का दावा है कि उसके पास बड़ी मात्रा में सोना चांदी के जेवरात मौजूद थे और बदमाश उन्हें लूटकर ले गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंची डिंडोरी जिले की शाहपुर पुलिस ने दावा किया कि घटना स्थल उमरिया जनपद का है। सूचना मिलने के बाद उमरिया के एडिशनल एसपी तथा एसडीओपी उमरिया समेत कोतवाली टीआई एवं अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

मौके पर मैप का स्क्रीनशॉट लिया गया तो पता चला कि घटना स्थल डिंडोरी जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र में आता है। लेकिन शाहपुर पुलिस ने राजस्व अधिकारियों की सहायता लेकर मौके का प्रतिवेदन बनाया, जिसमें बताया गया कि उक्त घटनास्थल उमरिया जनपद के बिलासपुर तहसील क्षेत्र का है।

उधर इतनी बड़ी मात्रा में सोना चांदी ले जाना पुलिस के गले नहीं उतर रहा है। पुलिस मामले की खान बिन करने में लगी हुई है।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश

Tags:    

Similar News