कमलनाथ सरकार के मंत्रियों के साथ बेंगलुरु पुलिस की धक्का मुक्की

मध्य प्रदेश के कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी ने कहा भाजपा तानाशाही कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है।

Update: 2020-03-12 13:48 GMT

बेंगलुरु मध्य प्रदेश में जारी सियासी हलचल के दौरान कांग्रेस पार्टी ने बेंगलुरु पुलिस पर इल्ज़ाम लगाया है कि कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी और लखन सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

दरअसल मध्य प्रदेश में  सियासी हलचल लगातार जारी हैं,इसी सिलसिले में कमलनाथ सरकार से नाराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया ख़ेमे के विधायकों को मनाने कमलनाथ सरकार के दो मंत्री जीतू पटवारी और लखन सिंह विधायक मनोज चौधरी को मनाने और वापस भोपाल लाने के मक़सद से बेंगलुरु गए थे वहां उन दोनों के साथ  बेंगलुरु पुलिस की कहासुनी और धक्कामुक्की हुई।

मध्य प्रदेश के कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी का कहना हैं भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश कांग्रेस के विधायकों का अपहरण कर उन्हें बैंगलोर के एक रिसॉर्ट में कैद रखा गया है । जब हम विधायक मनोज चौधरी के पिता के साथ मिलने पहुंचे तो पुलिस द्वारा गलत व्यवहार कर हमें गिरफ़्तार कर लिया गया,भाजपा तानाशाही कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है।

Tags:    

Similar News