इलाहाबाद उच्च न्यायालय की इमारत स्वतंत्रता दिवस पर हुई जगमग
150 साल से ज्यादा पुरानी इमारत को खूबसूरत लाइटों से सजाया गया है।;
प्रयागराज, देश की आजादी की 79 वीं वर्षगांठ के मौके पर संगम नगरी प्रयागराज की पुरानी इमारतों पर खूबसूरत लाइटिंग की गई है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की 150 साल से ज्यादा पुरानी इमारत को खूबसूरत लाइटों से सजाया गया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की ऐतिहासिक बिल्डिंग तिरंगे रंग की बिजली की झालरों से जगमगा उठी है। हाईकोर्ट की इस ऐतिहासिक बिल्डिंग के अद्भुत नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी यहां पहुंच रहे हैं। हाईकोर्ट के गेट नंबर तीन पर लोग लाइटिंग के नजारे का दीदार कर रहे हैं। इसके साथ ही सेल्फी भी ले रहे हैं।खास तौर पर संगम नगरी प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट की बिल्डिंग को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की ऐतिहासिक बिल्डिंग में आम तौर पर वादकारियों और वकीलों की दिन में इंट्री होती है। इसके साथ ही न्यायधीशों और हाईकोर्ट का स्टाफ हाईकोर्ट परिसर में आते हैं। लेकिन स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यहां लोगों का मेला लगा हुआ है।