जारी हुआ इश्तहार-अदालत में पेश को लालू यादव- नहीं हुई तो उनके खिलाफ...
अदालत की ओर से रजत प्रमुख के खिलाफ इश्तहार जारी किया गया है।;
पटना। न्यायालय ने राज्य के मुख्यमंत्री रहे राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो के खिलाफ इश्तहार जारी करते हुए एक पुराने मामले में ससमय अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है और कहा है यदि वह समय पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
सीवान के न्यायालय ने वर्ष 2011 में हुए मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एक इश्तहार जारी किया है।
अदालत ने वर्ष 2011 के मामले में लालू प्रसाद यादव को ससमय कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पिछली कई सुनवाई के दौरान अदालत में उपस्थित नहीं हुए थे। इसी वजह से अदालत की ओर से रजत प्रमुख के खिलाफ इश्तहार जारी किया गया है।
कोर्ट ने कहा है कि यदि लालू प्रसाद यादव अदालत में समय पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
दरअसल वर्ष 2011 में दर्ज किए गए केस में आरोप लगा है कि लालू प्रसाद यादव ने अपने सहयोगियों के साथ धारा 144 लागू होने के बावजूद इलाके में चुनाव प्रचार किया और कानून की धज्जियां उड़ाई।