ट्रक-ट्रैक्टर में हुई भीषण भिड़ंत, 30 घायल, कई की हालत चिंताजनक
पुलिस सूत्रों ने बताया कि परसौजा गांव का एक परिवार अपने रिश्तेदारों को लेकर पहाड़ी थाना क्षेत्र के कलवारा खुर्द गांव में कार्यक्रम में गया हुआ था।;
चित्रकूट। जिले के पहाड़ी थाना अंतर्गत कुचारम मोड़ के पास ट्रक की ट्रैक्टर ट्राली से हुई भिड़ंत में उसमें बैठे 30 लोग घायल हो गए हैं जिसमें पांच की हालत चिंताजनक बताई गई है। सभी लोग एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि परसौजा गांव का एक परिवार अपने रिश्तेदारों को लेकर पहाड़ी थाना क्षेत्र के कलवारा खुर्द गांव में कार्यक्रम में गया हुआ था। आज दोपहर लगभग 2 बजें सभी लोग दहिनवारा कार्यक्रम निपटा कर परसौजा गांव जा रहे थे कि कुचारम मोड मे पहाड़ी की तरफ तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक ने टैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रॉली का संतुलन बिगड़ जाने से ट्रैक्टर रोड के किनारे लगभग पांच फ़ीट नीचे जाकर पलट गया।
इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में बैठे तीस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलते ही पहाड़ी कोतवाल पंकज तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी लाए जहां डाक्टरों ने गंभीर रूप से सभी घायलों को ज़िला अस्पताल रिफर कर दिया है।