पुलिस कप्तान के वेतन से काटे जायेंगे 5 हजार रूपये- कोर्ट ने दिया आदेश
सेवा प्राधिकरण में जमा कराने के वरिष्ठ कोषाधिकारी अमरोहा को आदेश दे दिये हैं।;
बुलंदशहर। बुलंदशहर के जिला जज मंजीत सिंह श्योराण ने पुलिस अधीक्षक अमरोहा की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके वेतन से पांच हजार रूपये काटकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में जमा कराने के वरिष्ठ कोषाधिकारी अमरोहा को आदेश दे दिये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सिंकदराबाद कोतवाली क्षेत्र का एक मामला जिला न्यायालय में विचाराधनी है। इस मामले में अभियोजन साक्षी उपनिरीक्षक संजय कुमार (थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा) का अदालत में हाजिर होना था, जिसके अदालत द्वारा 15 जुलाई को उनके विरूद्ध पांच हजार रूपये का जमानती वारंट जारी किया था। अदालत द्वारा पुलिस अधीक्षक अमरोहा को निर्देश दिये गये थे कि वह 28 जुलाई तक साक्षी को अदालत में हाजिर करें लेकिन बावजूद इसके साक्षी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए।
अदालत द्वारा फिर से एसपी अमरोहा को पांच अगस्त तक साक्षी को हाजिर करने के लिये निर्देश दिये लेकिन पांच अगस्त को भी न अभियोजन साक्षी और न ही एसपी अमरोहा की ओर से कोई प्रतिनिध पेश हुआ। आदेश की अवेहलना पर अदालत द्वारा सख्त कार्रवाई करते हएु एसपी अमरोहा के वेतन से कटौती करने का आदेश दिया है और फिर से साक्षी उपनिरीक्षक संजय कुमार को जमानती वारंट का तामील कराकर अगली सुनवाई पर उपस्थित होने के लिये निर्देश दिये हैं।