पैसे लेकर फर्जी नियुक्ति करने आरोप का कमिश्नर मुरादाबाद को जांच से सम्बन्धित अभिलेख 30 दिन में पेश करने के दिये आदेश
मुरादाबाद निवासी पवन अग्रवाल ने दिनांक 27.06.2015 को सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के तहत जनसूचना अधिकारी, जिलाधिकारी, मुरादाबाद को आवेदन-पत्र देकर अपने संलग्नक पत्र दिनांक 19.06.2015 व 10.06.2015 में जिसमें उन्होंनेे जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण कुमार यादव द्वारा एच0एस0बी0 इण्टर कालेज में कार्यरत स्व0 जे0गोपाल के पुत्र अंकुर कुमार की फर्जी निुयक्ति बिना माध्यमिक शिक्षा चयन समिति (मृतक आश्रित) की बैठक व सदस्यों की अनुमति के बिना रू0 10,00,000 (रू0 दस लाख) लेकर कर दी गयी है,
0