CAA पर लगेगी रोक? याचिकाओं पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले को लेकर 19 मार्च को सुनवाई की जाएगी।
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 पर रोक लगाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने के लिए सहमत हुए सुप्रीम कोर्ट ने 19 मार्च को इस मामले पर सुनवाई करने की बात कही है।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 पर रोक लगाने की डिमांड वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने को तैयार हो गया है।
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को देश भर में लागू किए गए नागरिकता संशोधन अधिनियम पर रोक लगाने की मांग को लेकर अनेक लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
केंद्र सरकार की ओर से लागू किया गया नागरिकता संशोधन अधिनियम पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से वर्ष 2014 की 31 दिसंबर से पहले भारत में प्रवेश कर चुके बिना दस्तावेज वाले गैर मुस्लिम प्रवासियों के लिए नागरिकता का मार्ग प्रशस्त करता है।
नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 पर रोक लगाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने के लिए तैयार हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले को लेकर 19 मार्च को सुनवाई की जाएगी।