योगी सरकार ने क्रिकेटर रिंकू सिंह को बना दिया अफसर - जानिए मिला कौन सा पद

अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उन्हें सरकारी अधिकारी बना दिया है.;

Update: 2025-06-26 05:01 GMT

लखनऊ। भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को शानदार क्रिकेट खेलने और अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उन्हें सरकारी अधिकारी बना दिया है।

 गौरतलाप है कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह का भारतीय क्रिकेट टीम में सलेक्शन हुआ था। अपने सलेक्शन के बाद से ही रिंकू सिंह ने शानदार क्रिकेट खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम भी कमाया है। बीते दिनों भी रिंकू सिंह की समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम आयोजित हुआ था और उनकी शादी की 18 नवंबर की तारीख वाराणसी के ताज होटल में तय हो गई थी लेकिन किन्हीं कारणों से उनकी शादी स्थगित हो गई है।

 अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रिंकू सिंह के शानदार खेल को देखते हुए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीतने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर उनका चयन कर लिया गया है। उनका यह चयन विशेष नियमावली 2022 के तहत किया गया है। बताया जाता है कि योगी सरकार ने क्रिकेटर रिंकू सिंह को अपने सभी कागजात विभाग के पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है। बताया जाता है कि रिंकू सिंह को अलीगढ़ जिले के अंतर्गत ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है।

Tags:    

Similar News