छात्रों से नीम की डाल तुड़वाने के आरोप में दो महिला शिक्षक निलंबित

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दो महिला शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Update: 2025-11-13 12:21 GMT

कौशांबी। जिले के विकासखंड कड़ा के एक सरकारी विद्यालय में छात्रों से नीम की डालियां कटवाने के आरोप में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दो महिला शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालय देवीगंज में पेड़ पर चढ़कर छात्रों द्वारा नीम की डालियां काटने से संबंधित वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर खंड शिक्षा अधिकारी नीरव उमराव से प्रकरण की जांच कराई गई।

शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी शिक्षिका माया साहू व पुष्पा देवी को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से आज निलंबित कर दिया है।

Tags:    

Similar News