प्रशासन अलर्ट-ADM ने निरीक्षण कर देखी रैन बसेरों की व्यवस्था
रैन बसेरों का निरीक्षण कर वहां पर की गई व्यवस्थाओं का जमीनी परीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। वातावरण में व्याप्त घने कोहरे के बीच जारी सर्दी के सितम से लोगों को राहत को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने शहर में स्थापित किए गए रैन बसेरों का निरीक्षण कर वहां पर की गई व्यवस्थाओं का जमीनी परीक्षण किया, ताकि सर्दी के इस मौसम में कोई भी खुले आसमान के नीचे नहीं सोए।
मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने नगर में प्रशासन की ओर से संचालित रैन बसेरों एवं सार्वजनिक स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण का उद्देश्य मौजूदा समय में चल रही शीत लहर के दौरान निराश्रित, असहाय एवं खुले में रह रहे व्यक्तियों को सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराना तथा रैन बसेरों में उपलब्ध कराई गई मूलभूत सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करना रहा।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र सिंह ने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल परिसर स्थित रैन बसेरे एवं रेलवे स्टेशन क्षेत्र में संचालित किये जा रहे रैन बसेरों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने वहां पर उपलब्ध बिस्तर, कंबल, साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का गहनता से जायजा लिया।
इस दौरान जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरों में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाए और प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को सम्मानजनक एवं सुरक्षित आश्रय सुनिश्चित किया जाए।
अपर जिलाधिकारी ने इस दौरान रोडवेज बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया, जहां खुले में सो रहे व्यक्तियों को तहसील सदर की टीम के सहयोग से रैन बसेरों में भिजवाया गया।
निरीक्षण के दौरान अलाव ताप रहे लोगों से सीधे संवाद कर अपर जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं, जरूरतों एवं सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और आवश्यकता अनुसार मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को सुधारात्मक निर्देश दिए गए, जिससे शीत लहर से हानि की किसी भी तरह की संभावना को रोका जा सके।