जो कामगार डिप्लोमा पाठ्यक्रम में लेना चाहते हैं प्रवेश, आकर करें संपर्क

ए0आई0सी0टी0आई0 से अनुमोदन होने के उपरान्त ही मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया जून 2025 में प्रारम्भ की जायेगी।;

Update: 2025-06-02 15:57 GMT

मुजफ्फरनगर। प्रधानाचार्य आकाशबाजपेयी ने बताया कि प्राविधिक शिक्षाविभाग उत्तर प्रदेश के अधीन राजकीय पॉलीटेक्निक जटवाडा, जानसठ, मुजफ्फरनगर, में संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु वर्किग प्रोफेशनल के लिये सत्र 2025-26 में प्रवेश की नीति बनायी गयी है। जिसके अर्न्तगत संस्थान में संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (मैकेनिकल इंजी0, सिविल इंजी0, इलेक्ट्रªानिक्स इंजी0) में सीधे द्वितीय वर्ष में, ऐसे कामगार जो किसी उद्योग में पूर्ण कालिक रूप से कम से कम एक वर्ष से कार्यरत हों, जिनका उद्यम राजकीय पॉलीटेक्निक जटवाडा, जानसठ, मुजफ्फरनगर से 50 कि0मी0 की त्रिज्या में स्थित हो तथा शैक्षिक अर्हता हाई स्कूल/आई0टी0आई0 (दो वर्षीय पाठ्यक्रम) उर्त्तीर्ण हों, को प्रवेश दिया जायेगा।

ए0आई0सी0टी0आई0 से अनुमोदन होने के उपरान्त ही मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया जून 2025 में प्रारम्भ की जायेगी। पाठ्यक्रम की कक्षायें सायंकालीन व साप्ताहिक अवकाशों में संचालित की जायेगी। ऐसे कामगार जो डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हों वेराजकीय पॉलीटेक्निक जटवाडा, जानसठ, मुजफ्फरनगर, में आकर सम्पर्क कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News