कांवड़ यात्रा में डीजे की अधिकतम ऊंचाई और चौडाई हुई निर्धारित
सहारनपुर जिला प्रशासन ने पवित्र मास श्रावण में कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे की अधिकत ऊंचाई दस फिट निर्धारित की है।;
सहारनपुर। सहारनपुर जिला प्रशासन ने पवित्र मास श्रावण में कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे की अधिकत ऊंचाई दस फिट निर्धारित की है।
अपर पुलिस महानिदेशक भानू भास्कर और मंडलायुक्त अटल कुमार राय की अध्यक्षता में बुधवार को कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गयी। एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को एक पहचान पत्र रखना होगा। शिवभक्तों को कोई असुविधा न हो उसके लिए पोस्टर, बैनर, साइनेज लगाकर जानकारी दी जायेगी।
उन्होने बताया कि डीजे की ऊंचाई अधिकतम 10 फीट तथा चौड़ाई गाडी से ज्यादा न हो। उन्होने ध्वनि के लिए न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन कराने की बात कही। अफवाह एवं भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मण्डलायुक्त ने कहा कि कांवड यात्रा को प्लास्टिक मुक्त रखा जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग तथा शहरी क्षेत्रों में नगर निकायों साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि डयूटी में तैनात सभी मजिस्ट्रेट को फर्स्ट एड बॉक्स तथा आवश्यक सामग्री रखने के लिए निर्देशित किया जाए।