अयोध्या पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त ने किये रामलला के दर्शन
परिवार के साथ दशरथ महल और कनक भवन में दर्शन पूजन किया
अयोध्या। राम की नगरी में पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त ने परिवार के साथ दशरथ महल और कनक भवन में दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने रामलला के दर्शन भी किये।
शनिवार को देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार अपने परिवार के साथ राम की नगरी अयोध्या पहुंचे और दशरथ महल तथा कनक भवन में दर्शन पूजन कर उन्होंने पुजारी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुख्य चुनाव आयुक्त के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से पहले ही तैयारियां पूरी कर ली गई थी। सुरक्षा के लिहाज से श्री राम मंदिर और इसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।
हर आने जाने वाले पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है और चेकिंग के बाद उन्हें इधर से उधर जाने दिया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त नाव के माध्यम से सरयू की सैर करने के लिए परिवार के साथ पहुंचे। जानकारी मिल रही है कि ज्ञानेश कुमार यहां पर SIR की समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं।