आंधी में उड़ी कैंटीन कार पर गिरी- जड़ से उखड़े कई पेड़- टूटा छज्जा

इस दौरान कई पेड़ उखड़ गए और मार्केट का छज्जा भरभराकर नीचे आ गिरा;

Update: 2025-06-03 05:22 GMT

सुल्तानपुर। अचानक से बदले मौसम के बाद तेज रफ्तार के साथ आई आंधी ने चारों तरफ आफत के हालात खड़े कर दिए। तकरीबन 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी ने कैंटीन को उखाड़ कर कार के ऊपर गिरा दिया। इस दौरान कई पेड़ उखड़ गए और मार्केट का छज्जा भरभराकर नीचे आ गिरा।

शहर के दरियापुर के पास आंधी के कारण हुई तबाही में मार्केट का छज्जा टूट कर सड़क पर खड़ी कार के ऊपर आकर गिरा, इससे कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई।

 तकरीबन 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी ने विकास भवन की प्रेरणा कैंटीन को उखाड़ कर एक कार पर गिरा दिया। केंटीन की तकरीबन 5 क्विंटल वजन की लोहे की चादर को आंधी ने सामान्य कपडे की चादर की तरह उड़ा दिया।

 गनीमत इस बात की रही कि जिस समय लोहे की कैंटीन आंधी में उड़कर कार पर गिरी उस वक्त मौके पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।

 हालांकि आंधी के बाद हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलती महसूस हुई है।

Tags:    

Similar News