विशेष सचिव का दौरा- गौ अभयारण्य का निरीक्षण- जानिए किस चीज को सराहा

गो अभ्यारणों के निरीक्षण हेतु एक दिवसीय दौरा मुजफ्फरनगर में था जिसके तहत तुगलकपुर कमहेड़ा स्थित गौ अभयारण्य का निरीक्षण किया गया;

Update: 2025-05-24 16:24 GMT

मुजफ्फरनगर। मनोज कुमार राय विशेष सचिव, नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन उत्तर प्रदेश सरकार का जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल परियोजना व गो अभ्यारणों के निरीक्षण हेतु एक दिवसीय दौरा मुजफ्फरनगर में था जिसके तहत तुगलकपुर कमहेड़ा स्थित गौ अभयारण्य का निरीक्षण किया गया । 

श्री गोवर्धन गो सेवा समिति के सचिव विपुल भटनागर कोषाध्यक्ष आशुतोष कुच्छल व सीवीओ डॉ जितेन्द्र गुप्ता द्वारा बुके देकर मनोज कुमार राय व सीडीओ कमल किशोर कंडारकर का स्वागत किया गया तत्पश्चात गो अभयारण्य के बाड़े में विशेष सचिव द्वारा गो पूजन किया गया व वहाँ की व्यवस्थाओं को समझा उपस्थित गो सेवकों से सारी जानकारी ली उसके बाद भ्रूण प्रत्यारोपित गायो को देखा उन्होंने सभी व्यवस्था को सराहा व कहा कि इस गोशाला को मॉडल के रूप विकसित किया जाना चाहिए व मैं मुख्यमंत्री जी को भी इस विषय में अवगत कराऊँगा कि इस प्रकार के गो अभयारण्य प्रत्येक जिले में स्थापित किए जाने चाहिए इस से निराश्रित गोवंशों की समस्या का समाधान होगा । उनके द्वारा नीम का एक पेड़ भी लगाया गया । भूसे के भंडारण व हरे चारे आदि की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया सीवीओ डॉ जितेंद्र ने बताया कि वर्तमान में 2573 गो वंश इस अभयारण्य में है । उसके बाद इंडसइंड बैंक द्वारा संचालित वेटनरी हॉस्पिटल का भी उन्होंने निरीक्षण किया व सराहा । उन्होंने व्यस्त को और बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव भी दिए । 

विपुल भटनागर ने बताया कि डॉ संजीव बालियान के प्रयासों से ये गो अभयारण्य रिकॉर्ड आठ माह के समय में एनडीडीबी द्वारा विकसित किया गया और जनवरी 2024 में प्रदेश सरकार को हस्तांतरित कर दिया गया था जिसे पीपीपी मॉडल पर श्री गोवर्धन गो सेवा समिति संचालित कर रही है मुजफ्फरनगर की एक बहुत बड़ी समस्या थी निराश्रित गौवंश इस अभयारण्य के बनने से अब वो लगभग समाप्त हो गई है। अंत में विशेष सचिव मनोज कुमार राय को विपुल भटनागर द्वारा एक स्मृति चिह्न भेंट किया गया ।डॉ जितेन्द्र गुप्ता सीवीओ, डॉ मोहित पशु चिकित्सा अधिकारी पुरकाजी, डॉ विजय पशु चिकित्साधिकारी बुढ़ाना, भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड से डॉ. राजन बिजयाल, एस. करार, काऊ सेंचुरी प्रबंधन से मोंटी सैनी, परविंदर आर्य, कार्तिक आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News