ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक से टकराई कार- ड्राइवर की हालत गंभीर
दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर हुए हादसे में गन्ने से लबालब भरे ट्रक से कार टकरा गई।
शामली। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर हुए हादसे में गन्ने से लबालब भरे ट्रक से कार टकरा गई। बलवा रेलवे पुल के पास हुई यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर फरार हो गया।
शामली में दिल्ली- सहारनपुर हाईवे पर सोमवार की देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के बलवा रेलवे पुल के पास हुए हादसे में पानीपत से युवक अपने गांव जा रहा था, बलवा गांव के पास रेलवे पुल के ऊपर अत्यधिक अंधेरा होने की वजह से उसकी कार गन्नों से लबालब भरे ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी का स्टेरिंग युवक के पेट में घुस गया और इस दौरान गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने दौड़ धूप करते हुए किसी तरह कार में फंसे युवक को बाहर निकाला और उसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया। इस दौरान हुई गहमागहमी के बीच हादसे का कारण बना ड्राइवर गन्ने के ट्रक को लेकर मौके से भाग गया।