भारी वाहनों की अयोध्या में नो एंट्री-ATS कमांडो ने अपने घेरे में लिया राम मंदिर

इस बीच एटीएस ने राम मंदिर को अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए अपनी पोजीशन संभाल ली है।

Update: 2025-11-24 07:21 GMT

अयोध्या। राम मंदिर के लिए तैयार की गई धर्म ध्वजा धर्म जन्मभूमि पहुंच चुकी है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज ध्वज समारोह की तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस बीच एटीएस ने राम मंदिर को अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए अपनी पोजीशन संभाल ली है।

 सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह के चलते भारी गाड़ियों की एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है। राम जन्म भूमि और आसपास के इलाके को एटीएस कमांडो तथा सीआईएसएफ के जवानों ने अपने घेरे में ले लिया है। पांच लेयर में की गई राम मंदिर की सुरक्षा के लिए एसपीजी, एनएसजी कमांडो तथा एटीएस कमांडो तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सीआरपीएफ और पीएसी को भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए अयोध्या में लगाया गया है।

 उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स की पूरी टीम भी लोगों की हर गतिविधि पर अपनी नजर रख रही है। नगर निगम की टीम रामपथ और आसपास से स्टेट डॉग तथा छुट्टा जानवरों को पकड़ कर दूसरे स्थान पर भेज रही है।

 आज सवेरे ही तकरीबन दो दर्जन स्ट्रीट डॉग दौड़ धूप कर पकड़े गए हैं।

Tags:    

Similar News