सेहत महकमे का मावा भट्टियों पर छापा-मिला सिंथेटिक मावा-भरे सैंपल
टीम ने तकरीबन एक कुंतल सिंथेटिक मावा नष्ट कराने के साथ तकरीबन आधा दर्जन नमूने इकट्ठा कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।;
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम की ओर से चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुढ़ाना थाना क्षेत्र के जौला गांव में मावा भट्टियों पर की गई छापामार कार्यवाही में सिंथेटिक मावा बनता मिला है। टीम ने तकरीबन एक कुंतल सिंथेटिक मावा नष्ट कराने के साथ तकरीबन आधा दर्जन नमूने इकट्ठा कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।
आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण पेय तथा खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश पर सहायक आयुक्त खाद्य अर्चना धीरान एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार मिश्र की अगवाई में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जौला में संचालित मावा भट्टियों एवं डेयरी पर छापा मार कार्यवाही करते हुए एक स्थान से भैंस का दूध तथा खोया का एक-एक नमूना एकत्र किया है।
गांव में ही रहने वाले मुबारक अली पुत्र इंतजार अली तथा फुरकान पुत्र सत्तार की मावा भट्ठियों पर की गई छापामार कार्यवाही के दौरान दोनों स्थानों से एक-एक नमूना इकट्ठा किया गया है।
इस दौरान रिजवान के यहां से मिले मावे को सिंथेटिक होना पाते हुए नमूना लेकर उसे नष्ट कराया गया है। नष्ट कराए गए सिंथेटिक मावे की कीमत तकरीबन ₹30000 होना बताई गई है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने इस दौरान छापामार कार्यवाही करते हुए पांच नमूने इकट्ठा किये और सभी को जांच के लिए लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेजा।
विभाग का कहना है कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम- 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
छापामार कार्रवाई करने वाली टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार, सुनील कुमार विशाल चौधरी और वैभव आदि शामिल रहे।