एक और लेखपाल रिश्वत लेते लगा हाथ-विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ घूसखोर
मंगलवार की सवेरे लेखपाल को पकड़ने के लिए मुरादाबाद से आई एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल फैलाया।
बिजनौर। एक और लेखपाल रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। मुरादाबाद एंटी करप्शन टीम ने सदर तहसील में छापामार कार्यवाही करते हुए ₹5000 की रिश्वत ले रहे पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचारी लेखपाल की गिरफ्तारी होते ही तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।
मंगलवार को मुरादाबाद से चलकर बिजनौर सदर तहसील में पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने छापा मार कार्यवाही करते हुए फतेहपुर खतापुर मैं तैनात लेखपाल रविंद्र कुमार को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए पटवारी पर धर्मेंद्र नामक व्यक्ति से एक रजिस्ट्री में नाम संशोधन के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है। मुरादाबाद एंटी करप्शन टीम से की गई शिकायत में हीमपुर दीपा के नानू पूरा के रहने वाले धर्मेंद्र पुत्र जगपाल ने लेखपाल पर रजिस्ट्री में नाम संशोधन के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।
मंगलवार की सवेरे लेखपाल को पकड़ने के लिए मुरादाबाद से आई एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल फैलाया। एंटी करप्शन टीम के सदस्य सबसे पहले जिलाधिकारी के दफ्तर में पहुंचे और वहां से दो कर्मचारियों को अपने साथ लेकर सदर तहसील पहुंचे। जहां टीम ने तहसील के कमरा नंबर 24 से लेखपाल रविंद्र कुमार को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इस दौरान गिरफ्तारी का लेखपाल ने जमकर विरोध किया, लेकिन टीम उसे अपने साथ शहर कोतवाली ले गई। मुरादाबाद से आई एंट्री करप्शन की टीम में इंचार्ज कृष्ण अवतार के अलावा नवल मरवा, मोहम्मद इश्तियाक और विजय कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल थे।