दिल्ली ब्लॉस्ट के बाद खुफिया विभाग की कश्मीरी पर नजर- डॉक्टर एवं गार्ड...
कश्मीरियों के दस्तावेज, पहचान पत्र एवं अन्य गतिविधियों का सत्यापन किया जा रहा है।
बिजनौर। देश की राजधानी दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए ब्लास्ट के बाद कश्मीरी समुदाय के लोगों पर सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी नजर रखते हुए उनकी निगरानी बढ़ा दी है। कश्मीरियों के दस्तावेज, पहचान पत्र एवं अन्य गतिविधियों का सत्यापन किया जा रहा है।
जनपद में सर्दियों की शुरुआत के साथ की कश्मीरी कारोबारियों की आमद शुरू हो गई है। हर साल की तरह इस बार भी कश्मीरी लोग ड्राई फ्रूट, गर्म कपड़े और अन्य पारंपरिक सामान बेचने के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों पर पहुंचे हैं।
जानकारी मिल रही है कि जनपद के खुफिया विभाग की ओर से इस मर्तबा कश्मीर से आने जाने वाले लोगों पर खास नजर रखी जा रही है। कश्मीर से आए लोगों के पहचान पत्र, किराएदारी का विवरण, दस्तावेज और उनकी अन्य गतिविधियों का सत्यापन सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है।
किरायेदारों से संबंधित जानकारी भी मकान मालिकों से इकट्ठा की जा रही है। जांच एजेंसियों का उद्देश्य यह है कि कहीं कोई व्यक्ति किसी संदिग्ध संगठन अथवा नेटवर्क के संपर्क में तो नहीं है?
बताया जा रहा है कि फिलहाल जनपद बिजनौर में कश्मीर के 34 लोगों में डॉक्टर, चीनी मिल में काम कर रहे कर्मचारी, गर्मशाल व कपड़े एवं ड्राई फ्रूट तथा अन्य सामान बेचने वाले लोग मौजूद हैं।
खुफिया विभाग की ओर से इन सभी का सत्यापन किया जा रहा है।