लकड़ी का सामान लेकर जा रहे ट्रक में खंभे से टकराने पर लगी आग-आसपास के
लकड़ी का सामान लेकर जा रहे ट्रक में बिजली के खंभे से टकराने के बाद आग लग गई।
सहारनपुर। लकड़ी का सामान लेकर जा रहे ट्रक में बिजली के खंभे से टकराने के बाद आग लग गई। ट्रक को बीच सड़क जलता देख आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाते हुए बड़ा हादसा टाल दिया।
सोमवार को महानगर के सदर बाजार थाना क्षेत्र की टपरी रोड पर स्टार पेपर मिल से आगे चलते ट्रक में अचानक से आग लग गई। बताया जा रहा है कि सवेरे के समय लकड़ी का सामान लेकर जनपद गौतम बुद्ध नगर जा रहा यह ट्रक जब टपरी रोड से गुजर रहा था तो इसी दौरान वह बेकाबू होने के बाद सड़क किनारे स्थित एक बिजली के खंभे से जाकर टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद ट्रक में आग लग गई। ट्रक में हैंडीक्राफ्ट से संबंधित लकड़ी का सामान भरा हुआ होने की वजह से आग के तेजी के साथ फैलने की आशंका से आसपास के लोग बुरी तरह से दहशत से कांप उठे।
घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। जानकारी मिलते ही अंबाला रोड फायर स्टेशन तथा सरसावा फायर स्टेशन के अलावा एक अन्य फायर टेंडर तुरंत मौके पर पहुंचा, फायर कर्मियों ने स्थिति का जायजा लिया और आग की गंभीरता को देखते हुए टीम ने तुरंत हौज लाइन फैला कर जलते ट्रक पर पानी बरसाना शुरू कर दिया। फायर कर्मियों ने फायर हुक और फावड़े की मदद से ट्रक में भरे लकड़ी के सामान को अलग किया, जिससे आग को फैलने से रोका जा सके।
कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने जब आग पर काबू पा लिया तो आसपास के लोगों की हलक में अटकी जान वापस लौट सकी। इस अग्निकांड में राहत की बात यह रही है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। ट्रक चालक भी फिलहाल सुरक्षित होना बताया जा रहा है।