तेज रफ्तार DCM ने ली भाई के साथ दो बहनों की जान- कई मीटर तक..

डीसीएम ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी, बाइक सवार युवक के साथ उसकी दो बहन गाड़ी के अगले हिस्से में फंसकर कई मीटर तक घिसटती चली गई।

Update: 2025-12-11 07:00 GMT

फर्रुखाबाद। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही डीसीएम ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी, बाइक सवार युवक के साथ उसकी दो बहन गाड़ी के अगले हिस्से में फंसकर कई मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे में भाई और उसकी दो बहनों की मौत से गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हंगामा कर रहे लोगों को शांत कर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के नबीगंज रोड पर हुए हादसे में तीन भाई बहनों की जान चली गई है। मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक सवेरे के समय भूड नगला गांव का रहने वाला 19 वर्षीय राजन अपनी 15 वर्षीय चचेरी बहन काजल तथा 12 वर्षीय सेजल को स्कूल छोड़ने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहा था। दोनों गांव के ही स्कूल में पढ़ाई करती थी।

इसी दौरान नबीगंज रोड पर सामने से तेजी के साथ फर्राटा भर्ती हुई आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक डीसीएम के अगले हिस्से में फंस गई और तकरीबन 10 मीटर तक सड़क पर घिसटती हुई चली गई। आसपास के लोगों के शोर शराबे के बाद डीसीएम चालक ने अपनी गाड़ी रोकी और मौके से फरार हो गया। गाड़ी के रुकते की घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने देखा कि राजन और काजल की मौके पर ही मौत हो चुकी है, जबकि सेजल बुरी तरह से लहू लुहान होकर दर्द से कराह रही थी।

स्थानीय लोग सेजल को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत डिक्लेयर कर दिया। सड़क हादसे में एक साथ तीन भाई बहनों की मौत से गुस्साए लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और ड्राइवर की अरेस्टिंग की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह शांत कर तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Full View


Tags:    

Similar News