भिक्षा मांगने पहुंचा व्यक्ति मेडिकल स्टोर से ले उडा मस्जिद की दान पेटी

चादर ओढकर भिक्षा मांगने पहुंचा व्यक्ति मेडिकल स्टोर के काउंटर पर रखी मस्जिद की दान पेटी पर हाथ साफ करते हुए फरार हो गया।

Update: 2025-12-10 06:50 GMT

सहारनपुर। चादर ओढकर भिक्षा मांगने पहुंचा व्यक्ति मेडिकल स्टोर के काउंटर पर रखी मस्जिद की दान पेटी पर हाथ साफ करते हुए फरार हो गया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है जो अब लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

बुधवार को सोशल मीडिया पर दान पेटी चोरी करने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे सहारनपुर के कंबोह पुल क्षेत्र में खुले मेडिकल स्टोर का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक मंगलवार की ढेर शाम एक व्यक्ति चादर ओढ़ कर मेडिकल स्टोर पर भिक्षा मांगने के लिए पहुंचा था, उस समय दुकान संचालक ग्राहकों को दवाइयां देने में व्यस्त था।

मेडिकल स्टोर पर पहुंचे चोर ने पहले तो इत्मीनान के साथ आसपास की स्थिति का जायजा लिया और जैसे ही मौका हाथ लगा वैसे ही भिक्षा मांगने पहुंचे व्यक्ति ने काउंटर पर रखी मस्जिद की चंदा पेटी को चालाकी के साथ उठाकर अपनी चादर में छिपा लिया और पूरी तरह से सामान्य अवस्था में भिक्षा के लिए खड़ा रहा। दुकानदार ने जब उसे भिक्षा दी तो वह आराम के साथ दुकान से निकलकर चला गया। इस दौरान किसी को भी उसकी करतूत का अहसास नहीं हुआ। देर रात दुकान बंद करते समय जब मेडिकल स्टोर संचालक ने सामान समेटते वक्त मस्जिद की चंदा पेटी को गायब पाया तो उसके पैरों तरह की जमीन खिसक गई।

तमाम खोजबीन के बाद जब दान पेटी नहीं मिली तो उसने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे चोर की करतूत उसमें कैद हुई मिली। भिक्षा मांगने आए व्यक्ति द्वारा इतनी चालाकी के साथ दान पेटी पर हाथ साफ किया गया कि लोग बुरी तरह से हैरान रह गए। बुधवार को चोरी की घटना का यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। पीड़ित दुकानदार ने थाने पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News