घूमने आए गाजियाबाद के टूरिस्टों की कार खाई में गिरी- बच्ची समेत..

घूमने के लिए आए गाजियाबाद के टूरिस्टों की कार बेकाबू होकर तकरीबन 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई है।

Update: 2025-12-10 08:08 GMT

नैनीताल। घूमने के लिए आए गाजियाबाद के टूरिस्टों की कार बेकाबू होकर तकरीबन 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए आधा दर्जन लोगों को खाई से निकालकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

हल्द्वानी के रामगढ़ इलाके में हुए एक बड़े हादसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से घूमने के लिए नैनीताल आए पर्यटकों की गाड़ी बेकाबू होकर तकरीबन 100 मीटर गहरी खाई में जाकर गिर गई। यह हादसा मंगलवार को तकरीबन आधी रात के करीब हुआ। स्थानीय लोगों से डायल 112 पर मिली फोन कॉल के जरिए घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने गाड़ी के साथ खाई में गिरे लोगों को बाहर निकाल कर रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां से आधा दर्जन लोग हल्द्वानी के लिए रेफर किए गए हैं।

इस हादसे में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मारे दोनों लोग आपस में मामा भांजी होना बताए गए हैं। घायल हुए लोगों में तीन की कंडीशन अत्यंत सीरियस बनी हुई है।

Tags:    

Similar News