कोहरे में टकराई कार में लगी आग-जवान ने कूदकर ऐसे बचाई जान

बाद में सूचना पाकर पहुंचे फायर कर्मियों ने गाड़ी में लगी आग को बुझाया

Update: 2025-12-28 08:47 GMT

बुलंदशहर। वातावरण में व्याप्त घने कोहरे में बेकाबू हुई ब्रेजा हैंडपंप से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में लगी आग में सवार मिलिट्री के जवान ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई।

रविवार को गंगा स्नान करने के लिए जा रहे इंडियन आर्मी के जवान दीयरऊ निवासी अजय कुमार की ब्रेजा गाड़ी घने कोहरे में कुछ दिखाई नहीं देने की वजह से सड़क किनारे हैंडपंप से टकरा गई। नल के साथ हुई टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और ब्रेजा कार आग के गोले में तब्दील हो गई।

ब्रेजा गाड़ी में लगी आग को देखकर उसमें सवार सेना के जवान अजय कुमार ने खुद को संयमित रखते हुए तुरंत गाड़ी से बाहर छलांग लगा दी। जवान के बाहर कूदते ही गाड़ी में लगी आग में भयंकर रूप धारण कर लिया।

जब तक आसपास के लोग फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना देकर मौके पर बुला पाते, उससे पहले ही ब्रेजा गाड़ी जलकर राख हो गई।

बाद में सूचना पाकर पहुंचे फायर कर्मियों ने गाड़ी में लगी आग को बुझाया, लेकिन उस समय तक गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी।

Tags:    

Similar News