करीब 18 लाख रुपए के गुमशुदा 65 मोबाइल मालिकों को सौंपे

सोनीपत पुलिस की आमजन से अपील है कि मोबाईल फोन के गुम होने पर तुरंत क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।;

Update: 2025-07-10 14:51 GMT

सोनीपत। पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह के कुशल नेतृत्व व पुलिस उपायुक्त साईबर व पूर्वी जोन प्रबीना पी व सहायक पुलिस आयुक्त गन्नौर मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में साईबर सेल सोनीपत की टीम ने मई व जून माह में 65 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए, जिसमें सभी कंपनियों के फोन शामिल हैं। ये सभी मोबाइल फोन गुरुवार को उपायुक्त साईबर व पूर्वी जोन प्रबीना पी. सोनीपत द्वारा अपने कार्यालय में फोन मालिकों को बुलाकर उनके हवाले किये गये है। पुलिस उपायुक्त साईबर व पूर्वी जोन प्रबीना पी. के निर्देशन में साईबर सैल ईंचार्ज उप निरीक्षक कमल सिह व उनकी टीम के प्रयासों द्वारा इन मोबाईल फोन को ढूंढने में सफलता हासिल की है। यह सभी मोबाइल फोन क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन गुमशुदा होने दर्ज किए गए थे। जिसको साईबर सेल सोनीपत की टीम द्वारा मई व जून महीने में बरामद किया है। इन सभी मोबाईल फोनों की बाजार कीमत तकरीबन 18 लाख रुपए है।

सोनीपत पुलिस की आमजन से अपील है कि मोबाईल फोन के गुम होने पर तुरंत क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

**

Tags:    

Similar News