सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी-पुलिस अफसरों की टीम मौके पर- सर्च..

सुरक्षा टीमों ने अदालत परिसर को खाली कराया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।;

Update: 2025-07-01 10:55 GMT

जयपुर। ईमेल के माध्यम से सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंची सुरक्षा टीमों ने अदालत परिसर को खाली कराया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर के सेशन कोर्ट को आज एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। अदालत के ऑफिशियल ईमेल पर धमकी भरा मेल आने पर अदालत की ओर से जैसे ही पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी गई वैसे ही तत्काल जांच टीमें मौके पर पहुंच गई।

छानबीन के लिए पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया और सर्च ऑपरेशन शुरू करते हुए अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर सर्च किया जाने लगा।

हालांकि अभी तक टीमों को अदालत परिसर में किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगी है।

पुलिस ने बताया है कि आज दोपहर के समय कोर्ट को मिले ईमेल की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम एवं सीनियर अधिकारियों को दी गई थी।

इसके बाद सभी टीमों को तुरंत मौके पर बुलाया गया और लोगों को अदालत परिसर से दूर रहने की हिदायत देते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।Full View

Tags:    

Similar News