बिगड़े बोल मंत्री के नहीं बचने के आसार-SC ने सुनवाई से किया इनकार
आप मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर है, लिहाजा आपको अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।;
नई दिल्ली। पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में भारत की ओर से आतंकियों के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक की अगुवाई करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई अपनी गलत बयान बाजी के बाद राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मंत्री विजय शाह को अदालत ने जोर का झटका दिया है। मंत्री की अर्जी पर सुनवाई से इनकार करते हुए अदालत ने पूछा है कि आप हाईकोर्ट क्यों नहीं गए?
बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह, जिन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर पिछले दिनों आयोजित जनसभा में विवादित बयान दिया था, की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने राहत की उम्मीद के लिए याचिका दाखिल करने वाले मंत्री से पूछा है कि आप हाईकोर्ट क्यों नहीं गए? सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री से कहा है कि आखिर आप किस तरह के बयान दे रहे हैं? आपको देखना चाहिए कि देश में इस समय कैसे हालात है? आप मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर है, लिहाजा आपको अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।