चला कानून का डंडा- पूर्व मंत्री मूलचंद के बेटे को कोर्ट ने भेजा जेल

पूर्व अध्यक्ष अमित चौहान जानलेवा हमला करने के मामले में पिछले दो साल से लगातार अदालत से गैर हाजिर चल रहे थे।

Update: 2024-03-14 08:12 GMT

बिजनौर। जानलेवा हमला करने के मामले में पिछले 2 साल से लगातार अदालत से गैर हाजिर चल रहे पूर्व मंत्री एवं धामपुर विधानसभा सीट के पूर्व सपा विधायक के बेटे एवं जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे मूलचंद चौहान के बेटे एवं जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अमित चौहान को अदालत ने अपनी ताकत का एहसास करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जेल भेजे गए शहर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अमित चौहान जानलेवा हमला करने के मामले में पिछले दो साल से लगातार अदालत से गैर हाजिर चल रहे थे।

सपा सरकार में मंत्री रहे मूलचंद चौहान और उनके बेटे जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अमित चौहान, कपिल गुर्जर, पूर्व सपा जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति रफी सैफी और सपा विधायक मनोज पारस के खिलाफ वर्ष 2020 की 29 सितंबर को जानलेवा हमले समेत कई संगीत धाराओं में अदालत में मुकदमा दर्ज किया गया था।

तत्कालीन सीजीएम शारिब अली ने 20 अगस्त 2022 को आरोपी बनाए गए पूर्व चेयरमैन को तलब किया था। इस मामले में अमित चौहान लगातार अदालत से गैर हाजिर चल रहे थे।बीते दिन जब अमित चौहान ने अदालत पहुंचकर कोर्ट में सरेंडर किया तो न्यायाधीश अभिनव यादव ने अमित चौहान को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल रवाना करवा दिया।

Tags:    

Similar News